बाड़मेर में पति-पत्नी का साथ निभाने की अनूठी मिसाल एक ही दिन दुनिया को कहा अलविदा

Update: 2025-11-08 14:18 GMT

बाड़मेर। महाबार गांव में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हीरा देवी (88) का निधन हुआ। उनकी मृत्यु की सूचना मिलने के चार घंटे बाद रात करीब 10 बजे पति जुगताराम (90) भी सदमे में दुनिया छोड़ गए। दोनों का निधन एक ही दिन में होने से पूरे गांव में गमगीन माहौल छा गया।

बुजुर्ग के भतीजे राणाराम ने बताया कि दोनों में अटूट प्रेम था। दोनों के कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, बस 10-15 दिन पहले हल्की खांसी और जुकाम हुए थे। हीरा देवी के निधन की खबर सुनते ही जुगताराम को गहरा सदमा लगा और उन्होंने भी कुछ घंटे बाद अंतिम सांस ली।

दोनों का अंतिम संस्कार शनिवार को एक ही चिता पर किया गया, जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए।

परिवार के अनुसार, हीरा देवी और जुगताराम की शादी 1960 में हुई थी और उन्होंने 65 साल तक साथ निभाया। उनके तीन बेटे हैं—राणाराम (60) फर्नीचर का काम करते हैं, उदाराम (55) बस ड्राइविंग करते हैं और कमाराम (50) बीएसएफ में सेवा करते हैं। दोनों बुजुर्ग परिवार के सभी सदस्यों और गांववालों के बेहद प्रिय थे।

Similar News