अलवर में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई. पॉस्को न्यायालय नंबर 1 के सरकारी पीपी विनोद कुमार शर्मा के घर में उस समय चोर घुस गए जब पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था. देर रात लौटने पर उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा दिखा. अलमारियों के लॉक तोड़े गए थे और कीमती जेवरात और नकदी गायब थी.
विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वे शाम करीब सात बजे परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे. रात करीब ग्यारह बजे लौटे तो चोरी का पता चला. घर से सोने और चांदी के जेवर, महत्वपूर्ण सामान और करीब बानवे हजार रुपये नकद चोरी होना सामने आया है. वारदात का कुल नुकसान लाखों में बताया जा रहा है.
पीड़ित की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घर का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने रात के समय सुनसान घर को निशाना बनाया और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज और अन्य आधारों पर मामले की जांच कर रही है.