​राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव चौधरी समेत 3 की दर्दनाक मौत, नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कुचला

Update: 2026-01-29 05:50 GMT


​भरतपुर/महेंद्रगढ़ | राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव खेम सिंह चौधरी सहित तीन लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे नंबर 152 डी पर गांव बुचावास के समीप हुआ। तीनों लोग कार से राजस्थान लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

​संत रामपाल के आश्रम से लौट रहे थे तीनों

​परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर निवासी खेम सिंह चौधरी, विराटनगर निवासी रमेशचंद मीणा और भागचंद मीणा बुधवार को संत रामपाल के आश्रम गए थे। देर रात तीनों अपनी कार से वापस राजस्थान की ओर आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार बुचावास गांव के पास पहुंची, मौत बनकर आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार के परखच्चे उड़ा दिए।

​दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम


हादसा इतना भीषण था कि जाट महासभा के महासचिव खेम सिंह और रमेशचंद मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भागचंद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। भागचंद की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

​राजस्थान जाट समाज में शोक की लहर

​खेम सिंह चौधरी के निधन की खबर मिलते ही राजस्थान जाट महासभा और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन महेंद्रगढ़ पहुंच चुके हैं, जहाँ पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा: 7737741455

Similar News