आचार्य महाश्रमण के निर्देश पर जैन समाज का बड़ा फैसला, सड़क नामकरण नगर परिषद को सौंपा

Update: 2025-12-22 17:01 GMT


राजसमंद में आचार्य श्री महाश्रमण के निर्देशों के बाद जैन समाज ने सड़क नामकरण को लेकर बड़ा और अहम निर्णय लिया है। सोमवार देर शाम जैन समाज के पदाधिकारी जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निवास पर पहुंचे और 50 फीट रोड का नाम नगर परिषद को वापस समर्पित कर दिया।

जैन समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को एक लिखित पत्र सौंपते हुए बताया कि उक्त सड़क का नाम पहले आचार्य महाश्रमण अहिंसा मार्ग रखा गया था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में इस नाम से किसी भी प्रकार की मानसिक या शारीरिक हिंसा को समाज स्वीकार नहीं कर सकता। आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञा, आदेश और स्वीकृति के बाद यह निर्णय लिया गया है।

जैन समाज ने स्पष्ट किया कि वे इस पूरे प्रकरण में किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते। समाज की ओर से मांग की गई कि नगर परिषद द्वारा सड़क का पूर्व में जो नाम था, वही नाम यथावत रखा जाए, जो सभी के लिए स्वीकार्य हो।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि आचार्य महाश्रमण स्वयं, उनकी धवल सेना, जैन समाज और तेरापंथ समाज किसी भी प्रकार की उपलब्धि, सम्मान या नामकरण की इच्छा नहीं रखते। जैन समाज ने एक स्वर में कहा कि वे शांति, अहिंसा और सौहार्द के पक्षधर हैं और किसी भी तरह के विवाद व हिंसा के खिलाफ हैं।

Similar News