एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत

Update: 2025-12-22 18:36 GMT


प्रतापगढ़ सुहागपुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जबकि उनके साथ बैठी महिला को भी गंभीर चोटें आईं।

घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया। इलाज के दौरान बाइक सवार युवकों में से प्रकाश (22) पुत्र मोहनलाल मीणा, निवासी बिलाड़ी और शंकर (23) पुत्र कालूराम मीणा, निवासी मोटा माइंडग की मौत हो गई। वहीं, घायल महिला भगवती (45) पत्नी मोहनलाल मीणा, निवासी बिलाड़ी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीनों अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सड़क पर दूर जा गिरी, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Similar News