अलवर। जिले के रैणी थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक बालक अन्नू आसीन उम्र सात वर्ष पुत्र फकरु का शव अहीर बास क्षेत्र में सरसों के खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी रैणी थाने पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बालक की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक बालक के परिजन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र के निवासी हैं और वर्तमान में रैणी थाना क्षेत्र के अहीर बास में स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे हैं।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके ही गांव का एक व्यक्ति बालक को अपने साथ ले गया था और उसी पर हत्या का शक जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।