राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला: जैसलमेर, सीकर और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में बारिश, आज ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट

Update: 2026-01-22 18:42 GMT


जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरुवार रात प्रदेश के सीकर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, डीडवाना-कुचामन और नागौर जिलों में झमाझम बारिश और मावठ का दौर शुरू हो गया। वहीं बीकानेर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास दोपहर में धूलभरी आंधी चली।

​सीमावर्ती इलाकों में मावठ का असर:

जैसलमेर में दिनभर चली तेज हवाओं के बाद रात 7 बजे मावठ हुई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। सीमावर्ती रामगढ़ कस्बे में गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई। श्रीगंगानगर में भी रात 9:30 बजे बाद बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात शुरू हुई। सीकर के नेहरू पार्क इलाके में रात सवा आठ बजे हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

​आज 14 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट':

मौसम विभाग ने आज यानी 23 जनवरी को जयपुर सहित प्रदेश के 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

​आने वाले दिनों का पूर्वानुमान:

​24 जनवरी: इस सिस्टम का असर कम होगा, लेकिन घना कोहरा छाने की संभावना है। जयपुर सहित 16 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट है।

​25 जनवरी: प्रदेश के 13 जिलों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।

​प्राकृतिक आपदा, मौसम के बदलाव और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News