ट्रक ड्राइवर और ग्रामीणों ने कार सवार युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, कार में तोड़फोड़
राजसमंद/रेलमगरा। जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में गुरुवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ मामूली विवाद के बाद एक ट्रक ड्राइवर और ग्रामीणों ने मिलकर कार सवार युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मारपीट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
विवाद के बाद भड़की हिंसा:
जानकारी के अनुसार, मदारा निवासी महेंद्र कुमार भील (30) अपने दोस्त पवन सिंह और एक अन्य साथी के साथ कार से जा रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे चौकड़ी गांव में उनका एक ट्रक ड्राइवर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ट्रक ड्राइवर और वहां मौजूद ग्रामीणों ने आव देखा न ताव और कार सवारों पर टूट पड़े।
निर्दयता की हदें पार, जान बचाकर भागा एक दोस्त:
गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से महेंद्र और उसके दोस्तों की बेरहमी से पिटाई की और कार के शीशे तोड़कर उसमें जमकर तोड़फोड़ की। हमले में महेंद्र कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बीच-बचाव करने आया पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद राजसमंद के आरके हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं, उनका तीसरा साथी जान बचाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में:
घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक (SP) ममता गुप्ता ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और घटना में शामिल कुछ संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
अपराध, आपसी विवाद और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
