वकीलों के लिए चैंबर और सुविधाएं जुटाने में लगी सरकार, मंत्री जोगाराम पटेल ने दिया आश्वासन

Update: 2026-01-29 18:28 GMT


जयपुर/ । राजस्थान के विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को विधानसभा में प्रदेश के वकील समुदाय के हित में बड़ी बात कही। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वकीलों के लिए चैंबर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है।

इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर

मंत्री पटेल प्रश्नकाल के दौरान विधायक डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि:

जमीन और बजट: वित्तीय संसाधनों और जमीन की उपलब्धता के आधार पर प्रदेश भर के न्यायालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा।

अदालती मामला: उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस विषय को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय में साल 2018 से कई रिट याचिकाएं विचाराधीन हैं।

न्यायालय परिसर में सुविधाओं का विस्तार

सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के न्यायालय परिसरों में वकीलों को बैठने के लिए उचित जगह (चैंबर), पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलें, ताकि वे अपना कार्य सुगमता से कर सकें। भीलवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों के वकीलों के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है।

Similar News