15 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ (VDO) ट्रेप, बिल पास करने की एवज में मांगा था 6% कमीशन
जोधपुर/सेखाला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जोधपुर ग्रामीण इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए केतु मदा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी (VDO) राजेंद्र कुमार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सेखाला पंचायत समिति कार्यालय में अंजाम दी गई।
कमीशन की डिमांड पर एसीबी का जाल
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता के अनुसार, एक परिवादी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फर्म के पास केतु मदा पंचायत में निर्माण कार्यों की सप्लाई का टेंडर था। इन कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में वीडीओ राजेंद्र कुमार 6 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था।
पंचायत समिति ऑफिस में हुई गिरफ्तारी
शिकायत के सत्यापन के बाद डीएसपी महेश श्रीमाली के नेतृत्व में जाल बिछाया गया। वीडीओ ने परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर पंचायत समिति कार्यालय बुलाया था। जैसे ही राजेंद्र कुमार ने 15 हजार रुपये लिए, पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।
कार्रवाई जारी
फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी वीडीओ से पूछताछ कर रही है और उसके आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। इस कार्रवाई से पंचायत राज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।