ममता शर्मसार: चित्तौड़गढ़ के पालना गृह में छोड़ गए दो दिन की मासूम, अस्पताल प्रशासन ने संभाली जिम्मेदारी
चित्तौड़गढ़/ हलचल। चित्तौड़गढ़ जिले से एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के महिला एवं बाल चिकित्सालय (MCH) में बने 'पालना गृह' में अज्ञात परिजन अपनी दो दिन की नवजात बालिका को छोड़कर चले गए। गनीमत रही कि सरकार द्वारा सुरक्षित परित्याग के लिए बनाए गए इस पालना गृह की वजह से मासूम सुरक्षित हाथों में पहुँच गई।
पूरी तरह सुरक्षित मिली नवजात
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, शनिवार को पालना गृह में घंटी बजने पर जब स्टाफ मौके पर पहुँचा, तो वहां एक सुंदर नवजात बालिका मिली। बच्ची को बहुत ही सुरक्षित अवस्था में पालना गृह में रखा गया था। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ तुरंत हरकत में आया और बच्ची को पालना गृह से उठाकर अस्पताल के भीतर ले जाया गया।
दो दिन की है बालिका, स्वास्थ्य जांच जारी
प्रारंभिक चिकित्सा जांच और शारीरिक बनावट के आधार पर डॉक्टरों ने बालिका की उम्र करीब दो दिन बताई है। जिस स्थिति में बच्ची को छोड़ा गया था, उससे स्पष्ट है कि उसे किसी अनहोनी से बचाने के उद्देश्य से ही पालना गृह में रखा गया था। फिलहाल बच्ची को नियोनेटल केयर यूनिट (NICU) में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, जहाँ वह पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है।
प्रशासन ने दी बाल कल्याण समिति को सूचना
अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और बाल कल्याण समिति (CWC) को दे दी है। नियमानुसार, अब इस मासूम के परिजनों की तलाश की जाएगी और यदि कोई सामने नहीं आता है, तो उसे गोद लेने की प्रक्रिया (Adoption Process) के तहत आगे बढ़ाया जाएगा।
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल) व्हाट्सएप: 9829041455 | विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा फोन: 7737741455
