मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बड़ी सौगात — 1012 करोड़ से होंगे 50 हजार से अधिक परिसंपत्तियों के मरम्मत कार्य

Update: 2025-10-31 09:35 GMT



जयपुर, हलचल।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सरकारी परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत के लिए 1,012 करोड़ 92 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से 50,288 परिसंपत्तियों की मरम्मत होगी, जिनमें सड़कें, पुलिया, डैम, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी और अन्य सरकारी भवन शामिल हैं।

294 करोड़ से सड़कों की मरम्मत, 487 करोड़ शिक्षा विभाग को

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की 14,212 सड़कों और 1,161 पुलियाओं की मरम्मत पर 294 करोड़ रुपये, जल संसाधन विभाग की 902 परिसंपत्तियों पर 19 करोड़ रुपये, चिकित्सा विभाग की 681 परिसंपत्तियों पर 12.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा विभाग को 487 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे 24,531 परिसंपत्तियों की मरम्मत होगी, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 7,911 आंगनबाड़ी भवनों के लिए 173 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

जयपुर जिले को 60 करोड़ से अधिक की राशि

राज्य के 41 जिलों के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है।

प्रमुख जिलों में जयपुर को 60.57 करोड़, जोधपुर को 42.09 करोड़, उदयपुर को 40.88 करोड़, टोंक को 51.15 करोड़, नागौर को 55.45 करोड़, जालोर को 51.75 करोड़, और भीलवाड़ा को 38.27 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विभिन्न विभागों की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की त्वरित मरम्मत संभव होगी, जिससे सार्वजनिक सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी और आमजन को राहत मिलेगी।


Tags:    

Similar News