राजस्थान में कब थमेगी मेघवर्षा? आज इन 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
जयपुर: इस बार का मॉनसूनी सीजन अब खत्म होने जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की विदाई पहले ही हो चुकी है और अब पूर्वी राजस्थान से भी मौसम की विदाई शुरू हो गई है। आज रविवार 29 सितंबर को इस साल के मॉनसून की बारिश का अंतिम दिन माना जा रहा है। चूंकि विदाई से पहले मौसम एक बार फिर से एक्टिव हुआ था। ऐसे में मौसम केंद्र जयपुर ने आज रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार से मॉनसून की बारिश का दौर थमना शुरू होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से ताजा बुलेटिन जारी किया गया है। इस बुलेटिन में रविवार 29 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने का भी अलर्ट है। जिन जिलों में बारिश होने और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले शामिल हैं। पूर्वी राजस्थान के शेष 10 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के सभी 10 जिलों में मौसम साफ रहने या कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।
शनिवार को कई जिलों में बरसे बादल
शनिवार 28 सितंबर को दक्षिणी राजस्थान के साथ उत्तर छोर के जिलों में बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ा इलाके में 92 एमएम दर्ज की गई। डूंगरपुर जिले के ही धंबोला क्षेत्र में 25 एमएम, बेंजा क्षेत्र में 15 एमएम, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में 15 एमएम, झालावाड़ क्षेत्र के पचपहाड़ में 14 एमएम, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 12 एमएम, बांसवाड़ा के दानपुर क्षेत्र में 8 एमएम, प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में 6 एमएम और बारां जिले के छीपाबड़ौद में 4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
उत्तरी राजस्थान के जिले हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 14 एमएम, श्रीगंगानगर के करणपुर में 13 एमएम, हिंदुमलकोट में 6 एमएम और संगरिया में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई।
पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी शुरू
मॉनसून की विदाई के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में तेज धूप खिलना शुरू हो गई है। तेज धूप खिलने की वजह से गर्मी और उमस बढ़ गए हैं। शनिवार को जैसलमेर जिले में सर्वाधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बीकानेर में 38.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, संगरिया हनुमानगढ़ में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू जिले में 35.5 डिग्री सेल्सियस और सीकर में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।