ज्वेलर्स की दुकान से 12 किलो चांदी और 10 तोला सोना ले उड़े चोर
चोरों ने कल रात एक ज्वेलर्स की दुकान में धावा बोल दिया। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवरों समेत डीवीआर उठाकर ले गए। दुकान मालिक के अनुसार करीब 20-25 लाख रुपयों का सामान चोरी हुआ है।शहर के सदर थाना इलाके में स्थित सेगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने यहां से 12 किलो चांदी और करीब 10 तोला वजनी सोने के आभूषण चुरा लिए। जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की।
जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरों पर कपड़े डाल दिए थे और बाद में डीवीआर ही उठाकर ले गए। सदर थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से प्रार्थी को 20 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।