मुंबई जयपुर के बीच नॉन स्टॉप सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, 18 घंटे में पूरा होगा सफर
पश्चिम रेलवे ने नए साल पर मुंबई और जयपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दोनों शहरों के बीच नॉन स्टॉप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन यात्रियों के लिए बीच के किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी, जिससे सफर पहले से अधिक तेज और सुविधाजनक हो जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि यह ट्रेन पूरी तरह नॉन स्टॉप सेवा के रूप में संचालित की जाएगी। बांद्रा टर्मिनस से जयपुर जंक्शन तक यह ट्रेन लगभग 18 घंटे 5 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी। हालांकि तकनीकी या परिचालन कारणों से कुछ स्थानों पर ट्रेन को रोका जा सकता है, लेकिन यात्रियों के चढ़ने या उतरने के लिए कोई ठहराव नहीं रहेगा।रेलवे के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन कुल 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 09706 बांद्रा टर्मिनस से जयपुर जंक्शन के लिए 5 जनवरी से 23 फरवरी तक हर सोमवार दोपहर 14 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।।इस विशेष ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, एसी थ्री टियर इकोनॉमी और स्लीपर क्लास के कोच लगाए गए हैं। किराए की बात करें तो स्लीपर क्लास का किराया 760 रुपये रखा गया है। एसी थ्री टियर इकोनॉमी का किराया 1795 रुपये और स्टैंडर्ड एसी थ्री टियर का किराया 1890 रुपये निर्धारित किया गया है। एसी टू टियर के लिए यात्रियों को 2570 रुपये चुकाने होंगे, जबकि फर्स्ट एसी का किराया 4015 रुपये रखा गया है।रेलवे ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in या किसी भी रेलवे पीआरएस काउंटर से टिकट ले सकते हैं।इस नॉन स्टॉप सुपरफास्ट ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिना किसी कमर्शियल ठहराव के लगभग 18 घंटे में मुंबई से जयपुर का सफर पूरा किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अधिक आरामदायक होगी।