एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक: मुख्य आरोपी जगदीश विश्नोई को हाईकोर्ट से मिली जमानत

Update: 2026-01-19 18:35 GMT


​जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी जगदीश विश्नोई को बड़ी राहत देते हुए जमानत प्रदान की है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि आरोपी पिछले लगभग दो साल से जेल में बंद है और जिन धाराओं में मामला दर्ज है, उनमें अधिकतम सजा तीन वर्ष की है।

​अदालत की मुख्य टिप्पणियाँ:

​ट्रायल में देरी: जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली की एकलपीठ ने माना कि प्रकरण में 133 आरोपी और करीब 150 गवाह हैं, जिससे ट्रायल पूरा होने में लंबा समय लग सकता है।

​हिरासत अवधि: आरोपी 15 मार्च 2024 से जेल में है। कोर्ट ने कहा कि अभी तक आरोप तय नहीं हुए हैं, ऐसे में उसे अनावश्यक रूप से जेल में रखना उचित नहीं है।

​पिछला रिकॉर्ड: आरोपी के अधिवक्ता ने दलील दी कि विश्नोई के खिलाफ दर्ज 12 मामलों में से 7 में उसे जमानत मिल चुकी है और 5 में वह बरी हो चुका है।

​हालांकि सरकारी पक्ष ने उसे गिरोह का मुख्य सदस्य बताते हुए जमानत का कड़ा विरोध किया, लेकिन अदालत ने तथ्यों और हिरासत की अवधि को आधार मानते हुए जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। इस आदेश के बाद अब जगदीश विश्नोई की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।

​पेपर लीक मामले, न्यायिक निर्णय और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News