थाने से महज 100 मीटर दूर बैंक में बड़ी सेंधमारी; छत तोड़कर घुसे चोर, 1 किलो से ज्यादा सोना और चांदी पार
अजमेर/सावर। जिले के सावर कस्बे में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बैंक की छत काटकर अंदर प्रवेश किया और लॉकर रूम को निशाना बनाकर भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
कटर मशीन से काटी छत और सरिये
हैरान कर देने वाली बात यह है कि वारदात स्थल सावर थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। चोरों ने बैंक की छत तोड़ने और सरिये काटने के लिए आधुनिक कटर और मशीनरी का इस्तेमाल किया। पुलिस को बैंक की छत पर कटर और अन्य औजार भी बरामद हुए हैं।
दो लॉकर तोड़े, करोड़ों के गहने गायब
केकड़ी के एडिशनल एसपी **राजेश मील** ने बताया कि बैंक प्रबंधन की मौजूदगी में लॉकर रूम की जांच की गई, जिसमें दो लॉकर टूटे हुए मिले। बैंक ने लॉकर मालिकों को मौके पर बुलाकर सामान का मिलान किया:
* **पहले लॉकर से:** करीब 80 तोला (800 ग्राम) सोने के गहने चोरी हुए।
* **दूसरे लॉकर से:** करीब 28 तोला (280 ग्राम) सोने के गहने और 650 ग्राम चांदी पार कर ली गई।
कुल मिलाकर 1 किलो 80 ग्राम से अधिक सोना और आधा किलो से ज्यादा चांदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
### **पुलिस जांच में जुटी**
थाने के इतने करीब हुई इस वारदात ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
---
अपराध और कानून व्यवस्था से जुड़ी हर ताजा और बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहें **भीलवाड़ा हलचल** के साथ। ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और पुलिसिया कार्रवाई की खबरों के लिए समाचार भेजें 9829041455 पर।
