तेरह टन से अधिक अवैध खैर की लकडियों से भरी ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

Update: 2026-01-19 17:59 GMT

चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की तेरह टन से अधिक गीली लकड़ियों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शमनीष त्रिपाठी के अनुसार चंदेरिया थानाधिकारी मोतीराम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध लकड़ी परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई, जहां एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर जांच की गई। तलाशी के दौरान ट्रक में खैर की 13 हजार 505 किलोग्राम गीली लकड़ियां पाई गईं, जिनका कोई वैध परमिट नहीं था।

पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक इमरान उर्फ इमान पुत्र रूस्तम खां निवासी कारोली जिला अलवर तथा खलासी इमरत खां पुत्र याकुब खान निवासी साकरस जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से अवैध खैर लकड़ी के स्रोत, परिवहन और नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध वन संपदा के दोहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ऐसी ही जिले और प्रदेश से जुड़ी ताज़ा और भरोसेमंद खबरों से जुड़े रहने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें, आपकी खबरें हम तक लगातार भेजते रहें।

Similar News