राजस्थान बोर्ड 2026: 10वीं-12वीं परीक्षाएं फरवरी में शुरू, 9वीं-11वीं मार्च में

Update: 2025-12-04 18:50 GMT


जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च की बजाय 12 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी। पूरी डेटशीट जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

विशेष रूप से इस बार परीक्षाओं की शुरुआत लगभग तीन हफ्ते पहले हो रही है। इसके चलते माना जा रहा है कि नतीजे भी पहले जारी किए जा सकते हैं।

कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 तक होंगी। ये स्कूल लेवल पर आयोजित की जाएंगी, लेकिन पूरे राजस्थान में तारीखें समान रहेंगी। पूरी टाइम टेबल जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

Similar News