जिला कलक्टर ने सुदरी में आयोजित रात्रि चौपाल में सुनी जनसमस्याएँ

Update: 2025-12-05 06:40 GMT

 

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में  गुरुवार को गंगरार उपखण्ड की सुदरी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में 35 से अधिक परिवादों की जनसुनवाई की गई, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष परिवादों शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

कलक्टर रंजन ने ग्राम क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, नालियों के निर्माण, रोड लाइट, आवारा पशुओं की समस्या, खेतों पर जाने के रास्ते, लाइब्रेरी संचालन, नया पटवार भवन, आंगनवाड़ी में शौचालय निर्माण, रोड पर लगे बिजली खंभों को हटाने, बिजली के तारों को ऊँचा करवाने तथा पेयजल जैसी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान स्थानीय विद्यालय के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कलक्टर ने प्रत्येक परिवाद को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली गई तथा ग्रामीणों की शिकायतों के समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा, उपखण्ड अधिकारी पुनीत गेलड़ा, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रशासक रतनी देवी सहित जिले के सभी संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Similar News