जयपुर राजस्थान की बहुचर्चित उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक कांड में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के प्रकरण (संख्या 10/2024, थाना एसओजी) में अनुसंधान के दौरान महेन्द्र कुमार चौधरी (34) निवासी नाडा की ढाणी, सामोद, जयपुर ग्रामीण की संलिप्तता सामने आई। जांच में पता चला कि महेन्द्र ने पेपर लीक के सरगना विनोद कुमार जाट उर्फ विनोद रेबाड़ से आठ लाख रुपये में सौदा किया। इस सौदे के तहत उसने 14 सितम्बर 2021 को परीक्षा से पूर्व दोनों पारियों के हल किए गए पेपर पढ़े थे।