डबोक में स्कूटी से 2600 एमएल कोडीन और 91.66 ग्राम गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के डबोक थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान स्कूटी पर सवार व्यक्ति के पास से 2600 एमएल कोडीन और 91.66 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नान्दवेल नाहरमगरा रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान स्कूटी पर सवार व्यक्ति नान्दवेल चौराया की तरफ से आ रहा था। नाकाबंदी देखकर वह स्कूटी को वापस ले जाने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर रोक लिया। आरोपी ने अपना नाम विष्णू निवासी गंदोली, थाना घासा बताया।
पुलिस ने स्कूटी की डिक्की की जांच की तो 26 प्लास्टिक की शिशियों में कुल 2600 एमएल कोडीन पाया गया। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से 91.66 ग्राम हरे रंग का पत्तिदार गांजा भी बरामद हुआ। विष्णू के पास इन मादक पदार्थों का कोई वैध लाइसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं था।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर स्कूटी समेत उसे गिरफ्तार कर लिया।