उल्टाआ राष्ट्रीय ध्वज मामला: राजस्व मंत्री मीणा ने बताया साजिश,कांग्रेस ने लगाया तिरंगे का अपमान का आरोप, भाजपा ने किया बचाव
उ
प्रतापगढ़। भाजपा नगर मंडल की ओर से गुरुवार को आयोजित तिरंगा रैली के दौरान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के हाथ में उलटा राष्ट्रीय ध्वज दिखाई देने का वीडियो वायरल होते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई। कांग्रेस ने इसे तिरंगे का अपमान करार दिया, वहीं भाजपा और मंत्री मीणा ने इसे साजिश बताया।
'देशभक्ति मेरे खून में' – हेमंत मीणा
मंत्री मीणा ने कहा, "देशभक्ति मेरे खून में है। मेरे दादा ने गुलामी के दौर में इस तिरंगे के लिए लाठियां खाई हैं। मेरे पिता के संस्कारों से तिरंगे के प्रति पूरा सम्मान है। तिरंगे के लिए मेरी जान भी हाजिर है और आवश्यकता पड़ी तो गर्दन भी कटवाने को तैयार हूं।"
उन्होंने कहा कि यह वीडियो किसी साजिश का हिस्सा है, जो किसी भी राष्ट्रभक्त के लिए बेहद दुखद है और उनकी अंतरआत्मा को चोट पहुंचाने वाला है।