बजरी के डम्पर ने कुचला, हलवाई की मौत

Update: 2025-10-23 09:56 GMT

अजमेर। माकड़वाली रोड पर आज  सुबह बजरी से भरे डम्पर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।युवक पेशे से हलवाई था। वह घर से काम पर निकला था।

क्रिश्चियन गंज पुलिस के अनुसार गेगल बाघपुरा हाल कल्याणीपुरा निवासी निवासी लक्ष्मण गुर्जर (40) पुत्र छोटू गुर्जर सुबह बाइक लेकर  काम पर जाने के लिए निकला था।

पुष्कर बाय-पास माकड़वाली रोड पर पीछे से आए तेज रफ्तार में आए बजरी से भरे डम्पर ने लक्ष्मण की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डम्पर का टायर लक्ष्मण और उसकी बाइक के ऊपर से गुजर गया। इसमें उसकी  मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया।  पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। मृतक लक्ष्मण गुर्जर के भांजे बबलू गुर्जर ने मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Similar News