जैसलमेर में जासूसी का पर्दाफाश, ई मित्र संचालक ISI के लिए काम करने के आरोप में हिरासत में

Update: 2026-01-27 08:54 GMT

 जैसलमेर। सरहदी जिला जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित नेहड़ान गांव से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ई मित्र केंद्र की आड़ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा था और सामरिक महत्व की सूचनाएं सीमा पार भेज रहा था।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पकड़ा गया युवक झाबराराम मेघवाल पिछले चार वर्षों से अपने गांव में ई मित्र केंद्र संचालित कर रहा था। सीआईडी इंटेलिजेंस को लंबे समय से उसके खिलाफ इनपुट मिल रहे थे कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था। जांच में यह आशंका भी जताई जा रही है कि वह हनीट्रैप का शिकार हुआ और पैसों के लालच में आकर उसने भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल से जुड़ी गोपनीय जानकारियां साझा कीं।

कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसियों ने आरोपी के कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया गया है, जहां उससे नेटवर्क और अन्य संदिग्ध संपर्कों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

गांव में ई मित्र केंद्र संचालित करने के कारण झाबराराम की पहुंच कई सरकारी दस्तावेजों और योजनाओं के रिकॉर्ड तक थी। एजेंसियों को संदेह है कि उसने इसी का फायदा उठाते हुए सीमा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, नए निर्माण कार्य और सुरक्षा इंतजामों से जुड़ी तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तानी हैंडलर को भेजी थीं। पूरे मामले में केंद्रीय एजेंसियां भी नजर बनाए हुए हैं और आगे और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

Similar News