जयपुर में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में भीषण लगी आग,मची अफरा-तफरी

By :  vijay
Update: 2025-06-18 17:44 GMT
जयपुर में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में भीषण लगी आग,मची अफरा-तफरी
  • whatsapp icon

 जयपुर शहर के वीकेआई रोड नंबर 17 स्थित करणी विहार कॉलोनी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि समय रहते दमकल और पुलिस को सूचना दे दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना सुबह करीब 11:20 बजे की है, जब कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली। तुरंत ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर रवाना की गईं। वीकेआई फायर स्टेशन से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फायर ऑफिसर एएफओ भंवरसिंह हाड़ा ने बताया कि आग जिस फैक्ट्री में लगी, वह कपिल अग्रवाल द्वारा संचालित की जा रही थी और इसका नाम शुभ महालक्ष्मी पोली पाइप है। इस फैक्ट्री में काले रंग के प्लास्टिक पाइप बनाए जाते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि फैक्ट्री आवासीय कॉलोनी के बीचों-बीच स्थित थी, जहां आग फैलने की आशंका और नुकसान की संभावना ज्यादा थी।

आग लगने की सूचना पर फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने जोखिम उठाते हुए फैक्ट्री से सात घरेलू गैस सिलेंडर बाहर निकाले, जिससे बड़ा धमाका होने से बचा लिया गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची वीकेआई थाना पुलिस ने फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आवासीय कॉलोनी के बीच इस तरह की फैक्ट्री का संचालन पहले से ही खतरे से खाली नहीं था। घटना के बाद लोगों में गुस्सा भी देखा गया और प्रशासन से इस तरह की इकाइयों को कॉलोनियों से हटाने की मांग की गई।

Tags:    

Similar News