चित्तौड़गढ़ / आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के सयंक्त तत्वाधान में 13. से 22. दिसंबर 2025 तक अटल सामुदायिक भवन गांधीनगर, चितौड़गढ में निःशुल्क आयुर्वेद अंतरंग क्षारसुत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
10 दिवसीय शिविर में मुख्य रूप से अर्श (मस्से) भगंदर (फिस्टुला) एवं फिशर के रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा तथा शिविर में भर्ती होने वाली सभी रोगियों को भोजन, आवास एवं औषधियों की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी ।
शिविर में ऑपरेशन के अलावा बहिरंग विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा त्वचा रोगों, पांव की कील, सोरायसिस, साइटिका, एडी दर्द आदि बिमारियों का उपचार अग्निकर्म एवं जलौकावचरण विधि द्वारा किया जाएगा। शिविर में क्षारसूत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. तरूण कुमार प्रमाणिक की टीम द्वारा अर्श, भगन्दर आदि गुदा रोगों का ऑपरेशन किया जायेगा तथा विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र सिंह मण्डलोई, डॉ. सौरभ सिंह हाड़ा, डॉ. विरेन्द्र सिंह हाड़ा, डा. सरीता ए कुमार आदि के के द्वारा स्त्री रोगों, मधुमेह, पेट संबंधित रोग, चर्म रोग, सियाटीका आदि वातरोगों का उपचार बहिरंग विभाग में किया जाएगा ।