आईआईएमआर द्वारा मक्का की खेती हेतु विश्व मृदा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

Update: 2025-12-05 13:50 GMT

चित्तौड़गढ़ । भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR), लुधियाना द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से वित्त पोषित “एथेनॉल उद्योगों के जलग्रहण क्षेत्रों में मक्का उत्पादन में वृद्धि” परियोजना के अंतर्गत विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) पर मक्का विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के बलदरखा गांव में आयोजित हुआ, जिसमें 25 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को मक्का की उन्नत, टिकाऊ एवं पर्यावरण-अनुकूल खेती पद्धतियों की जानकारी प्रदान करना, मृदा स्वास्थ्य संरक्षण के महत्व को समझाना तथा भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व उपजाऊ भूमि सुनिश्चित करने पर जागरूक करना था। साथ ही मक्का को एथेनॉल उत्पादन हेतु उपयुक्त फसल के रूप में अपनाने पर भी चर्चा की गई।

उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य सुधार हेतु कार्बनिक खादों, परम्परागत खेती पद्धतियों तथा सतत कृषि के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। आईआईएमआर की ओर से चित्तौड़गढ़ जिले में कार्यरत यंग प्रोफेशनल  शंकर लाल चौधरी ने मक्का उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों तथा मृदा स्वास्थ्य संरक्षण के वैज्ञानिक उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Similar News