जयपुर। राजस्थान में संचालित 108 और 104 एम्बुलेंस सेवा की रविवार रात 12 बजे से प्रस्तावित हड़ताल फिलहाल टल गई है। अधिकारियों के साथ हुई बातचीत और टेंडर की शर्तों में संशोधन के बाद राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल को 31 दिसंबर तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 104 एम्बुलेंस सेवा के टेंडर से संबंधित आरएफपी का शुद्धिपत्र रविवार को प्राप्त हुआ है। इस शुद्धिपत्र के तहत 31 दिसंबर को कंपनियों की ओर से प्री बिड सबमिट की जाएगी और उसी दौरान कर्मचारियों से जुड़ी शर्तों को उनके सामने रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर बातचीत और टेंडर प्रक्रिया में सुधार की उम्मीद को देखते हुए फिलहाल हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि यदि 31 दिसंबर तक संतोषजनक समाधान नहीं निकलता है तो आगे की रणनीति पर दोबारा निर्णय लिया जाएगा।
हड़ताल टलने से प्रदेशभर में एम्बुलेंस सेवाएं यथावत जारी रहेंगी और आमजन को राहत मिली है।