करौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, अमीनुद्दीन सहित चार आरोपी पकड़े गए

Update: 2025-12-28 17:20 GMT

करौली  राजस्थान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के निर्देश पर संगठित अपराधियों, माफियाओं, हार्डकोर एवं इनामी अपराधियों के साथ-साथ अवैध जुआ-सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध शराब तस्करी और अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज कैलाश चंद्र विश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक करौली लोकेश सोनवाल के निर्देशन और विशेष मॉनिटरिंग में जिला पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित सट्टा नेटवर्क का खुलासा किया है।


सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला स्पेशल टीम करौली ने 27 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के मुख्य आरोपी और कुख्यात सट्टा किंग अमीनुद्दीन उर्फ आमीन (50), पुत्र मईनुद्दीन, निवासी जामा मस्जिद के पास ढोलीखार, थाना कोतवाली करौली को गिरफ्तार किया। आरोपी करौली नगर परिषद की पूर्व सभापति रशीदा खातून (कांग्रेस नेता) का पुत्र बताया गया है, जो लंबे समय से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क संचालित कर रहा था।

वहीं, 26 दिसंबर 2025 को वृत्ताधिकारी हिण्डौन सिटी एवं थाना हिण्डौन सिटी की टीमों ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश उर्फ कल्ला (44), पुत्र केदारलाल, निवासी बरपाडा हिण्डौन; प्रशांत शर्मा उर्फ कलुवराम (33), पुत्र गोपाललाल, निवासी शाहगंज हिण्डौन; तथा शोएब उर्फ सोहिब (36), पुत्र इस्माईल, निवासी शाहगंज हिण्डौन शामिल हैं।


क्रिकेट सट्टे में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन, सट्टे के हिसाब-किताब से संबंधित कागजात का एक लिफाफा, जिसमें करीब 18 लाख रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड दर्ज है, एक कैलकुलेटर, दो खाली नोटबुक, चार बॉल पेन, एक बिजली का बोर्ड व तीन मोबाइल चार्जर जब्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि अवैध जुआ-सट्टा और संगठित अपराध के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Similar News