जहरीली छाछ पीने से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

अलवर जिले के तिजारा उपखंड के बेरला गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक ही परिवार के 11 सदस्य जहरीली छाछ पीने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। बीमारों में छह बच्चे और पांच बड़े शामिल हैं। सभी को पहले तिजारा के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें अलवर के जिला अस्पताल रेफर किया गया।
छाछ में गिरी थी छिपकली
जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार ने सुबह के नाश्ते में छाछ का सेवन किया था, जो रात में बिलोकर रखी गई थी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि उसी छाछ में गलती से एक छिपकली गिर गई थी, लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी। बिना जांचे ही पूरी छाछ का सेवन कर लिया गया, जिससे सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
फोन पर मिली जानकारी, चालक संजय ने पहुंचाया अस्पताल
पीड़ितों में शामिल झेरोली गांव निवासी गाड़ी चालक संजय ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि बेरला गांव में एक परिवार के सभी सदस्य उल्टी कर रहे हैं और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और सभी को पहले तिजारा अस्पताल और फिर अलवर जिला अस्पताल ले गया।
सभी की हालत गंभीर, इलाज जारी
फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज अलवर के जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि कुछ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। परिवार के सदस्य फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।