दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कंवरपुरा स्टैंड के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेलर पावटा से कोटपूतली की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिससे चालक को खतरे का आभास हुआ और चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत चलते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचा ली। आग इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रेलर जलकर खाक हो गया।
आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था।
घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेलर को भारी नुकसान पहुंचा है।