बहरोड़। भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्रिय रहते हुए एसीबी ने बहरोड़ में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पनियाला थाना क्षेत्र के कांस्टेबल प्रवीण को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर डीएसपी परमेश्वर लाल के नेतृत्व में अंजाम दी गई।
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल प्रवीण ने एक मुकदमे में मदद करने के बदले में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कांस्टेबल से 20 हजार रुपये की राशि भी जब्त की गई।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए की गई है और ऐसे मामलों में कोई भी छूट नहीं दी जाएगी। गिरफ्तार कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई को स्वागतयोग्य करार दिया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।