पेट्रोल पंप पर हादसा, पंप कर्मी की दर्दनाक मौत

Update: 2025-11-24 08:18 GMT



 बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़:** बीकानेर जिले के गुंसाईसर बड़ा गांव स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। पंप कर्मी लूणाराम (23) पुत्र तोलाराम गोदारा की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह डीजल टैंक का ढक्कन बंद कर रहा था।

**हादसे का विवरण:**

थानाधिकारी SI राजेंद्र कुमार के अनुसार, लूणाराम पंप पर डीजल टैंक का ढक्कन बंद कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। हादसे में उसका एक पैर टैंक के अंदर और एक बाहर रह गया। इसी दौरान टैंक का भारी लोहे का ढक्कन गिर पड़ा और सीधे उसकी गर्दन व सिर पर लगा। इसके परिणामस्वरूप लूणाराम मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

**जांच और कार्रवाई:**

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उप जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया। परिजनों ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

**परिवार और स्थानीय प्रतिक्रिया:**

परिजनों ने बताया कि लूणाराम डीजल टैंक का ढक्कन सावधानी से बंद कर रहा था, लेकिन अचानक फिसलने के कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने भी हादसे की गंभीरता को लेकर प्रशासन को घटना स्थल पर सतर्क रहने की अपील की है।


 

Similar News