अजमेर: नसीराबाद घाटी में कार गोवंश से टकराई, शॉर्टसर्किट से लगी आग, चालक घायल
अजमेर | नसीराबाद घाटी के पास रविवार देर रात एक गंभीर हादसा हुआ। केसरगंज निवासी हिमांशु गर्ग की कार अचानक सामने आए गोवंश से टकरा गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी और शॉर्टसर्किट से देखते ही देखते वाहन में आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को कार से बाहर निकाला और उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार हिमांशु गर्ग की स्थिति खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान नसीराबाद घाटी मार्ग पर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रित किया और जली हुई कार को हटाकर मार्ग सुचारु कराया।
पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है और कारणों का पता लगाया जा रहा है।