ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, जेसीबी से निकाला गया शव

Update: 2025-11-19 09:56 GMT

 


अजमेर ।जिले के किशनगढ़ उपखंड में हनुमानगढ़–मेघा हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक ट्रेलर के पिछले पहियों में बुरी तरह फंस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक राजू गुर्जर (25) मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और युवक दोनों ट्रेलर के टायरों के बीच फंस गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला और मोर्चरी भेजा। हादसे के बाद ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है।

मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Similar News