अजमेर में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर; पति-पत्नी और बेटे की मौत

Update: 2025-11-23 18:46 GMT


अजमेर में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पति-पत्नी और उनके 11 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

यह हादसा शाम करीब 7 बजे नेशनल हाईवे-89 (अजमेर–बीकानेर रोड) पर गेगल थाना क्षेत्र में कायड़ गांव विश्राम स्थली के पास हुआ।

मृतकों की पहचान

रामलाल (35)

कांता देवी (30)

मयंक (11)

निवासी — कायड़ गांव, अजमेर

टक्कर के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।


Similar News