ट्रेलर की टक्कर से तीन लोगों की मौत पर गुस्साए ग्रामीण,हाइवे पर लगाया सांकेतिक जाम

Update: 2025-11-24 11:41 GMT


अजमेर जयपुर से पुष्कर,नागौर और अमृतसर को जोड़ने वाले मेगाहाइवे पर अनियंत्रित रफ्तार से हो रही दुर्घटना और मौतों के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने अजमेर के कायड़ इलाके में हाइवे पर सोमवार सुबह 11 बजे करीब जाम लगा दिया। रविवार देर रात लगभग 11 बजे इसी हाइवे पर कार में सवार एक ही ग्रामीण परिवार के तीन लोगों की ट्रेलर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई थी।इस मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों में मौके पर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर नाराजगी जताई और मौके पर ही हाइवे अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग की। सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार ओम सिंह भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को बमुश्किल समझाइश कर हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया। ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि हाइवे पर बने बड़े गड्ढे और सर्विस लेन पर खराब रास्ते के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं से गांव के कई लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर जख्मी हो चुके हैं। तहसीलदार ओम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर ग्रामीण परिवार के तीन सदस्य वापस अपने गांव लौट रहे थे कि हाइवे पर एक ट्रेलर ने इनकी कार को टक्कर मार दी जिससे एक ही परिवार के तीन बेटे,बहू और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की मांग पर हाइवे अधिकारियों ने खराब सड़क के हिस्से को दुरुस्त करवाना सही कर दिया है। ग्रामीण अब मोर्चरी से शव लेने रवाना हो गए हैं।

Similar News