खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्लेन जयपुर डायवर्ट, रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे CM भजनलाल

Update: 2025-09-01 16:58 GMT

 

जयपुर,  : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू-कश्मीर से दिल्ली की उड़ान को सोमवार शाम खराब मौसम ने रोक दिया। दिल्ली में तेज हवाओं, भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण उनके विशेष विमान को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा संचालित यह विमान शाम 7:54 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांशु पंत और पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर गृहमंत्री का स्वागत किया। यह घटना दिल्ली में मौसम की मार और उड़ान संचालन की चुनौतियों को फिर से उजागर करती है।

दिल्ली में मौसम का कहर, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

अमित शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के एकदिवसीय दौरे पर थे। शाम को दिल्ली लौटते समय उनके विमान को राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण उतरने की अनुमति नहीं मिली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज हवाएं, बारिश और धुंध ने उड़ान संचालन को बाधित किया, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को निकटतम हवाई अड्डे—जयपुर—डायवर्ट करने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार शाम कई अन्य उड़ानें भी प्रभावित हुईं और जयपुर, लखनऊ, और अमृतसर जैसे शहरों में डायवर्ट की गईं।

 

Similar News