एओ ने विद्यालय में जाकर खुद को लगाई आग , गंभीर हालत में किया अजमेर रैफर

By :  vijay
Update: 2025-06-30 17:47 GMT
एओ ने विद्यालय में जाकर खुद को लगाई आग , गंभीर हालत में किया अजमेर रैफर
  • whatsapp icon

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के एओ ने सोमवार सुबह विद्यालय में जाकर खुद को आग लगा ली। विद्यालय में साफ सफाई का काम कर महिला ने देखा तो चिल्लाकर भागते हुए बाहर आई और आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने बाबू को पास में ही मौजूद राजकीय उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. जावेद आलम ने उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मकराना थाने के एएसआई अयूब खां भी अस्पताल पहुंच गए और घायल का पर्चा बयान लिया। इस दौरान बाबू के परिजन भी अस्पताल आ गए।

बता दें कि विद्यालय में एओ के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय रामअवतार पुत्र श्रीकिशन शर्मा मानसिक रूप से तनाव में थे। सुबह करीब 8 से 8:30 बजे विद्यालय पहुंचा। रामअवतार अपने साथ एक प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर गया था। विद्यालय में उन्होंने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। इस दौरान वहां साफ सफाई कर रही कर्मी ने देखा तो चिल्लाते हुए बाहर भागी और लोगों को बताया। जिस पर लोग तुरंत विद्यालय के अंदर गए और बाइक पर रामअवतार को पास में स्थित उपजिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रैफर कर दिया।

सूचना पर पहुंचे एएसआई अयूब खां ने घटना की जानकारी ली और रामअवतार का पर्चा बयान लिया। अपने बयान में उसने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी व्यास ने उसे नोटिस देने की बात कही थी, जिससे परेशान था। इसलिए खुद को आग लगाकर आत्महत्या करना चाहता था। इधर जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। मामले को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई हैं।

Tags:    

Similar News