पिकअप पलटी ब्यावर की एक महिला सहित दो लोगों की मौत

Update: 2024-05-26 11:48 GMT
पिकअप पलटी ब्यावर की एक महिला सहित दो लोगों की मौत
  • whatsapp icon


बूँदी ।जिले के हिंडौली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह नेशनल हाईवे 52 पर अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने दो लोगो की  मौत हो गई और 7 जने गम्भीर घायल हो गए। सभी घायलों को बून्दी जिला अस्पताल चल रहा है। सभी लोग कोटा जिले के मंडाना कस्बे में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसके पहले ही यह हादसा हो गया। हिण्डोली थाने के हेड कांस्टेबल फूलचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में पिकअप में सवार मांगी लाल पुत्र जीवन गुर्जर और लाली बाई पत्नी छोटू लाल की मौत हो गई। जबकि 7 घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी ब्यावर जिले के भेरुखेड़ा से पिकअप में सवार होकर कोटा जिले के मंडाना कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। इसके लिए सभी रविवार अल सुबह ही निकले थे। लेकिन बसौली मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। 

Similar News