11 वर्ष कबड्डी छात्र वर्ग में मसूदा को हरा आनंदीपुरा बदनोर बना चैंपियन

By :  vijay
Update: 2024-10-17 18:08 GMT
11 वर्ष कबड्डी छात्र वर्ग में मसूदा को हरा आनंदीपुरा बदनोर  बना चैंपियन
  • whatsapp icon

बदनोर 11 वर्ष खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन लोहार बस्ती मसूदा रोड ब्यावर मे हुआ। जिसमे राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंदीपुरा बदनोर के छात्रों ने मसूदा को 42-27 से हराकर कबड्डी चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।कबड्डी कोच राहुल शर्मा, शिवलाल गुर्जर, ब्रज किशोर टीम प्रभारी दीपक पुनिया और छात्रों की सूझ बूझ से मसूदा को कड़ी टक्कर दी और फाइनल मैच जीत लिया।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पाटन सोहन सिंह रावत व्याख्याता रामचंद्र चौधरी,मनोहर लाल, सुरेश, कन्हैयालाल गुर्जर प्रधानाध्यापक जयराम गुर्जर, अध्यापक दिनेश चौहान,अजीत पूनिया, पुष्पेंद्र शर्मा,महेश कुमार, रामप्रसाद वैष्णव, सांवरमल, दामोदर गुर्जर घनश्याम सेन, अध्यापिका प्रेम देवी विमला खटीक, श्यामा कंवर व ग्राम वासियों ने कबड्डी कोच टीम प्रभारी व छात्रों का हार्दिक स्वागत किया।

Similar News