हिन्दी नववर्ष पर निकाली भगवा वाहन रैली

By :  vijay
Update: 2025-03-30 11:46 GMT
हिन्दी नववर्ष पर निकाली भगवा वाहन रैली
  • whatsapp icon

भीम | हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 चित्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार  रविवार को भीम नगर में हिंदू नव वर्ष हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः नगर वासियों का शुभकामनाओं संदेश सहित तिलक लगाकर स्वागत और प्रसाद वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्वहिदू परिषद बजरंग दल सहित तमाम हिंदू सगठनों ने भीम नगर में विशाल भगवा ध्वज वाहन रैली का आयोजन किया गया। भगवा ध्वज वाहन रैली का शुभारंभ आशापुरा मातामन्दिर पटिया का चौड़ा से किया गया। भगवा ध्वजवाहन रैली पटिया का चौड़ा से होते हुए कस्बे मुख्य मार्ग डाक बंगला,एसडीएच एसबीआई मार्ग सब्जीमंडी रोड ट्रक चौराहा बस स्टैंड भीम से विजय कलोनी लिंक रोड बलाइयों का कुआं से पड़ाव होते हुए यूनियन बैंक बड़ौदा बैंक हनुमान मंदिर होते हुए केसरिया नाथ मंदिर मार्ग निचला बाजार से तहसील रोड बदनोर चौराया से बरतू होते हुए खेल स्टेडियम पाटिया में भगवा ध्वजवहन रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ जय घोष किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख संगठनों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवेंद्र सिंह माथुवाडा हिंदू परिषद के प्रखंड अधक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह चौहान घनश्याम सिंह चौहान रामनारायण सोनी देवेंद्र सिंह भाईडा योगेन्द्र सोलंकी कल्याणसिंह रावत धीरज टाक प्रीतम सिंह सिद्धार्थ गन्ना नारायण सिंह कैलाशदास लक्ष्मण सिंह मनोज नागर नेपाल सिंह चौहान सहित कार्यकर्ताओं ने इस वाहन रैली में भाग लेकर सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भीम नगर वासियों द्वारा भगवा ध्वजवाहन रैली पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Tags:    

Similar News