मण्डावर पंचायत गैलेरी का किया अवलोकन, आरोग्य संगोष्ठी का आयोजन
मण्डावर | पतंजलि योगपीठ हरिद्वार योग गुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण की शिष्या साध्वी देववाणी व साध्वी देव गरिमा ने ग्राम पंचायत मण्डावर का प्रवास किया। इनके साथ राजस्थान योग महिला प्रभारी विजय लक्ष्मी शर्मा, महिला महामंत्री तारा चौहान, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामलाल रेगर, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह खोखावत, राजसमन्द महिला जिला प्रभारी आशा सोलंकी, तहसील प्रभारी अनुराधा नटराज, योग प्रशिक्षक भपेंद्र सिंह बग्गड़ सहित पतंजलि योगपीठ से जुड़े महानुभावों ने ग्राम पंचायत मण्डावर के द्वारा किये गए नवाचारों, अभियानों, प्रयासों की गैलेरी का अवलोकन किया। मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान व तहसील प्रभारी अनुराधा नटराज के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। विभिन्न नवाचारों, महिला जागृति के बारे में भी अवगत कराया। ग्राम पंचायत मण्डावर का अवलोकन कर ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया । विभिन्न नवाचारों अभियानों, नशा मुक्ति के लिए किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। साध्वी देववाणी ने मण्डावर जैसे गांवों को विश्व परिदृश्य पर उभारने पर पतंजलि योग ग्राम निरन्तर प्रयासरत है।
साध्वी ने किया आरोग्य संगोष्ठी का आयोजन, योग व आयुर्वेद प्रचलन का दिया मंत्र
साध्वी देववाणी ने राउमावि मण्डावर में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ आरोग्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया । योग व आयुर्वेद की महत्ता बताते हुए जीवनचर्या में बदलाव के बारे में बताया। जिसमें विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति सचेत रहने के साथ दिनचर्या में सुधार के लिए मंत्र दिए। समय पर सोने और समय पर उठने के बारे में बताया। मोबाइल के दुरुपयोग के बारे में भी बताया। योग के द्वारा विभिन्न शारीरिक समस्याओं के निजात, गठिया रोग, कमर दर्द, शुगर पर रोकथाम के तरीके भी विस्तार पूर्वक बताए गए। ऑर्गेनिक कृषि के बारे में बताते हुए कहा कि रासायनिक उर्वरक का उपयोग नहीं करने, देसी खाद का उपयोग करने के महत्ता बताई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संगीता मीना, व्याख्याता अनिल कुमार, जगदीश चावला
प्रताप सिंह, रक्षा जोशी,
रामकेश मीणा, मुरलीधर मालवीय, बलवंत सिंह, रविन्द्र सिंह, वस्तु सिंह, सत्य नारायण मीना, सोनिका, राजेन्द्र सिंह, मेघ सिंह, चन्दन सिंह, पूरण सिंह डूंगावत, राम सिंह, गोविन्द सिंह, भगवान सिंह, मंजू देवी, विमला देवी, चंचल भंडारी, कंचन पंवार, देवी कुमारी रेगर, गीता सालवी, मूली देवी, जसोदा देवी, कृष्णा चौहान, उर्मिला देवी समेत विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी राम लाल रेगर ने किया। मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान व प्रधानाचार्य संगीता मीना ने आभार व्यक्त किया।