
भीम | जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में वैश्विक स्तर पर दुनियां के 108 देशों में विश्व नवकार मंत्र दिवस का वृहद आयोजन आगामी ९ अप्रैल प्रातः 8.01 बजे से 9.36 बजे तक किया जाएगा।प्रवक्ता सिद्धार्थ गन्ना ने बताया कि समूची मानव जाति के मंगल एवं कल्याणार्थ हो रहे इस आयोजन का लाभ समूची मानवजाति के लिए होगा।विश्व में शांति, सौहाद्र,सामंजस्य कायम करने के लिए राष्ट्र के प्रत्येक जैन देरासर स्थानक उपाश्रय आदि धार्मिक स्थलों पर व्यापक अनुष्ठान व सामूहिक महामंत्र जप किया जाएगा।इसके तहत आगामी 5 अप्रैल सवेरे निचला बाजार स्थित केसरियानाथ जैन मंदिर पर राष्ट्रव्यापी प्रभावना रथ यात्रा का आगमन होगा तथा जनजागरुकता अभियान के तहत बदनोर चौराहा,महावीर कॉलोनी,तेरापंथ भवन होते रथयात्रा पड़ाव आनंद वाटिका पर पहुंचेगा जहां वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम से संबंधी उद्बोधन दिया जाएगा।तथा 09 अप्रैल को जैन स्थानक परिसर में प्रातः 8.01बजे सामूहिक नवकार मंत्र जाप आयोजित होगा।इस ऐतिहासिक आध्यात्मिक महत्व के अवसर पर नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।