पुलिस की बड़ी कार्रवाई 11 किलो डोडा पोस्त और 8 लाख की नगदी बरामद

Update: 2025-05-17 18:53 GMT

श्रीगंगानगर के पदमपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव 24 बीबी सजनानगर में एक घर से 11 किलो 316 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 8 लाख 28 हजार 150 रुपये की नगदी बरामद की है। इसके अलावा मौके से इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली थैलियां और मिक्सर ग्राइंडर भी जब्त किए गए हैं।

पदमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार राणा ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने गांव 24 बीबी सजनानगर में एक घर पर छापेमारी की। छापे के दौरान मौके से एक युवक मिला, जिसकी पहचान नरेश कुमार पुत्र केवल राम, उम्र 28 वर्ष, निवासी पदमपुर के रूप में हुई।

पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां से 11 किलो 316 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 8 लाख 28 हजार 150 रुपये की नगदी बरामद हुई। थानाधिकारी राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में नरेश कुमार ने कबूल किया है कि यह नगदी नशे की बिक्री से अर्जित की गई थी। पुलिस ने इस राशि को राजसात कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच गजसिंहपुर थाना अधिकारी सीरकौर को सौंपी गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Tags:    

Similar News