तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

Update: 2025-06-24 07:00 GMT

शहर के शिवाजी पार्क मोड़ पर सोमवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहा था और घर महज 100 मीटर दूर था, लेकिन तेज रफ्तार और नशे में धुत कार चालक ने उनकी जिंदगी छीन ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 10 बजे एक युवक तेज रफ्तार कार से शिवाजी पार्क मोड़ पर पहुंचा और पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रहे बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृतकों की पहचान शिवाजी पार्क निवासी सतीश विजय और उनकी पत्नी पिंकी विजय के रूप में हुई है। हादसे के वक्त दोनों मंदिर से लौटकर घर आ रहे थे। कार की टक्कर से उनकी बाइक उछलकर गिर गई और कार भी आगे जाकर पोल से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर शिवाजी पार्क थाना पुलिस को सौंप दिया। बताया गया कि युवक बुरी तरह शराब के नशे में धुत था।

मृतक सतीश विजय एकाउंटेंट का कार्य करते थे और अपनी पत्नी पिंकी के साथ शिवाजी पार्क में रहते थे। उनका बेटा रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है और वह गुरुग्राम में रहती है। दोनों पति-पत्नी घर में अकेले ही रहते थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

दंपती के पड़ोसियों के अनुसार दोनों बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के लोग थे और समाज में शांत, सज्जन और श्रद्धालु व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। घटना से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है और मृतकों के घर के बाहर देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही। सभी आरोपी युवक की लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने को लेकर रोष प्रकट कर रहे थे।

दंपती के परिजनों ने आरोपी अपूर्व पुत्र दीपक निवासी हसन खां मेवात नगर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News