बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिए 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू

Update: 2025-12-05 11:58 GMT

 चित्तौड़गढ़ | भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत केंद्र सरकार ने 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. चित्तौड़गढ़ में गायत्री सेवा संस्थान ने इस राष्ट्रीय पहल को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया.

नई दिल्ली में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाल विवाह खत्म करने के लिए चल रहे प्रयासों की सराहना कर चुके हैं.

गायत्री सेवा संस्थान के जिला समन्वयक अमित राव ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में बाल विवाह रोकने के प्रयास तेज हुए हैं और देश 2030 से पहले ही इस अपराध से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है.

अभियान को तीन चरणों में चलाया जाएगा. पहले चरण में स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता फैलाई जाएगी. दूसरे चरण में धार्मिक स्थलों और विवाह से जुड़े सेवा प्रदाताओं पर फोकस किया जाएगा. तीसरे चरण में पंचायतों और समुदाय स्तर पर जिम्मेदारी को मजबूत किया जाएगा.

बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैगवा में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अनुराधा आर्य, विद्यालय स्टाफ और गायत्री सेवा संस्थान के सदस्य अमित राव, शोभा गर्ग, अब्दुल वाहिद और गोविंद सिंह भाटी मौजूद रहे.

Similar News