ब्राह्मण समाज ने आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-11-27 09:01 GMT

चौमू। ब्राह्मण समाज राजस्थान के जयपुर जिला देहात जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी के नेतृत्व में आज समाजबंधुओं द्वारा मध्यप्रदेश की एक आईएएस अधिकारी द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई टिप्पणी के विरोध में चौमू थानाधिकारी प्रदीप शर्मा को देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में इस प्रकार की टिप्पणी पर निर्णायक और न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की गई।

समाज की ओर से कहा गया कि अधिकारी द्वारा दिया गया बयान समाज में जातिगत भेदभाव, अमानवीय आपराधिक मानसिकता और किसी समुदाय विशेष के खिलाफ असम्मानजनक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाला है। इससे समाज में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने से पूर्व समाजबंधुओं ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की और कठोर कार्रवाई की मांग रखी।

Tags:    

Similar News