भीषण सड़क: टेम्पो से टक्कर के बाद खाई में गिरी कार; तीन की मौत
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-26 17:19 GMT

श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर शनिवार को यहां पर एक कार और टेम्पो में आमने- सामने टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के हवाले से बताया कि एक कार के टेम्पो से टकराने और सड़क किनारे खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
बता दें कि सूरतगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर कार और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर हुई। इस टक्कर के बाद कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में दो लोग घायल हैं।